संगीतकार शेखर रावजियानी को 3 अंडों के लिए मिला इतना बड़ा बिल, आई राहुल बोस की याद
संगीतकार शेखर रावजियानी से अहमदाबाद के एक होटल ने 3 अंडों के लिए 1672 रुपये वसूल लिए. संगीतकार शेखर ने इसकी जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है. उन्होंने बिल की फोटो भी शेयर की है और हैरानी जताते हुए लिखा, '3 ऐग वाइट्स के लिए 1672 रुपए?
संगीतकार शेखर रावजियानी (Shekhar Ravjiani) से अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक होटल ने 3 अंडों (Eggs) के लिए 1672 रुपये वसूल लिए. संगीतकार शेखर ने इसकी जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है. उन्होंने बिल की फोटो भी शेयर की है और हैरानी जताते हुए लिखा, '3 ऐग वाइट्स के लिए 1672 रुपए? यह एक Eggxorbitant भोजन था.' शेखर रावजियानी द्वारा शेयर की गई बिल की फोटो में देखा जा सकता है कि यह अहमदाबाद के हयात रीजेंसी होटल (Hyatt Regency Hotel) की है. बिल की फोटो देखने से पता चल रहा है कि सभी टैक्सेज के बाद 3 अंडों की कीमत 1672 रुपये हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस के साथ भी ऐसी एक घटना हुई थी. दरअसल, जुलाई महीने में राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने यह बताया था कि किस तरह दो केलों के लिए उनसे 442 रुपये (जीएसटी सहित) वसूले गए. यह भी पढ़ें- अभिनेता राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपये वसूलना होटल को पड़ा महंगा, भरना पड़ा 25000 का जुर्माना.
शेखर रावजियानी का ट्वीट-
हालांकि, राहुल बोस से केवल दो केलों के लिए 442 रुपये वसूलना होटल को काफी महंगा पड़ा था. चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने फाइव स्टार होटल पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया था.
वहीं, इस तरह का एक मामला मुंबई से भी सामने आया था. दरअसल, एक ट्विटर यूजर को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1700 रुपये चुकाने पड़े थे. कार्तिक धर ने नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर बिल की फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये.'