ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' देखने के बाद इस निर्देशक की आंखे हो गई नम, ट्विटर पर जमकर की प्रशंसा

ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में ऋतिक के अभिनय की खूब प्रशंसा हो रही है. साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था. अब निर्देशक शेखर कपूर ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में ऋतिक के अभिनय की खूब प्रशंसा हो रही है. साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था. अब निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि 'सुपर 30' देखने के बाद उनकी आंखें नम हो गई थी. साथ ही उन्होंने ऋतिक की भी जमकर तारीफ की.

शेखर ने लिखा कि, "थिएटर्स में हिंदी फिल्में देखना मेरे लिए हमेशा एक अच्छा अनुभव होता है. मैं सिनेमाघर में हमेशा शांत बैठा रहता हूं ताकि कोई देख ना सकें कि मेरी आंखो में आंसू है. सुपर 30 ने मेरे साथ ऐसा किया. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी और सच्ची है. इसके अलावा ऋतिक रोशन की बिल्कुल अलग परफॉर्मेंस देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा."

यह भी पढ़ें:- Super 30 Movie Review: टीम इंडिया की हार से हताश भारतीय फैंस देख सकते हैं 'सुपर 30', जीत के जूनून से भर देगी ऋतिक रोशन की ये फिल्म

आपको बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' में मृणाल ठाकुर, नंदीश सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. वह इससे पहले 'क्वीन' और 'शानदार' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'सुपर 30' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Share Now

\