Shanaya Kapoor Hot Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का तड़का लगाकर एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत रही हैं. बॉलीवुड में अपनी एंट्री को तैयार शनाया एक तरफ जहां जिम जाकर अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रही हैं वहीं वो डांस में भी महारथ हासिल करने में जुटी हुई हैं. शनाया ने अपनी डांस ट्रेनर संजना मुथ्रेजा के साथ अपने कई डांस वीडियोज शेयर किये हैं जिसमें वो कमाल के अंदाज में बलखाती हुई नजर आती हैं.
शनाया ने आज अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने गजब के स्टाइल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पहले वो बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं बाद में वो द्नास ट्रेनर यश कदम के साथ गाने की बीट्स पर कमाल के अंदाज में नाचती दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
शनाया के ये वीडियोज फैंस का दिल जीत रहे हैं और दर्शकों से उन्हें काफी प्रशंसा भी मिल रही हैं. शनाया इसी तरह से अपने आकर्षित करने वाले फोटोज और वीडियोज से अपने फैंस का अटेंशन पाती रहती हैं. बता दें कि शनाया ने जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.
अब फैंस को उस पल का इंतजार है जब वो लीड रोल में किसी बॉलीवुड फिल्म में अपना डेब्यू करके दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी.