Ranbir Kapoor थे Sanjay Dutt के जबरा फैन, कबर्ड में रखते थे बाबा के पोस्टर्स, RK ने संजू बाबा को प्यार से कहा-टेडी बियर

रणबीर कपूर ने पहले 'संजू' में संजय दत्त का किरदार निभाया और अब साथ में 'शमशेरा' में दिखाई देने वाले हैं. इस पर उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे तो संजू बाबा उन्हें इतने पसंद थे, कि वे अपने कबर्ड में संजय दत्त के पोस्टर्स रखा करते थे.

यश राज फिल्म्स-संजय दत्त (Photo Credits: Instagram)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने 15 साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘संजू’ (Sanju) थी जो 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आरके ने संजय दत्त की जिंदगी को बड़े पर्दे पर जिया था. पर चार साल बाद फिर समय का पहिया पलटा और रणबीर कपूर को अब उन्हीं संजू बाबा के साथ काम करने का मौका मिला है, जिसका किरदार उन्होंने बड़े पर्दे पर निभाया था. रणबीर कपूर और संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ (Shashera) में एकसाथ नजर आने वाले हैं. इसको रणबीर एक अवसर की तरह मानते हैं. लेटेस्टली से खास बातचीत में रणबीर ने बताया कि संजू बाबा (Sanjay Dutt) उनके लिए क्या हैं और और वे कब से उन्हें फॉलो कर रहे हैं. साथ ही शेयर किया की शूटिंग के सेट पर जब संजू बाबा की एंट्री होती थी तो सेट का माहौल कैसा होता था.

रणबीर के कबर्ड में संजय दत्त के पोस्टर्स

जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि आपने पहले बड़े पर्दे पर संजू बाबा को बड़े पर्दे पर जिया अब उनके साथ आपने शमशेरा में काम किया है, इस जर्नी को आप कैसे देखते हैं? इस पर आरे ने कहा,  इस सवाल का जवाब बहुत लंबा है, मैं शुरु करता हूं जब मैं छोटा था, संजू सर इतने पसंद थे, उनकी जो पर्सनाल्टी थी स्क्रीन पर, मेरे कबर्ड में पोस्टर होते थे संजू सर के. फिर जब मैं एक्टर बना, लास्ट जो मेरी रिलीज (संजू फिल्म) थी, उनके बारे में जो बायोपिक बनीं, मुझे उसमें काम करने का अवसर मिला. तो मैं उनको जानने के लिए उनकी लाइफ में और घुस गया.

टेडी बियर की तरह हैं संजू बाबा

आगे रणबीर ने कहा, फिर जब फायनली मैं उनके (संजय दत्त) साथ काम कर रहा हूं, फिल्म में हम एंटागनिस्ट एंड प्रोटागोनिस्ट प्ले कर रहे हैं. पर संजू सर और मेरा बहुत ही अद्भुत रिश्ता है मेरी जिंदगी में. वो मुझे एक बेटे जैसा, एक भाई, एक दोस्त जैसा मानते हैं. जब आप सेट पर आते हो तो आप सब संजू सर के बारे में जानते हैं और कितना प्यार भी करते हो संजू सर को, उनको सब प्यार करते हैं. दरअसल वे एक टेडी बियर जैसे हैं.

साथ काम करना भाग्य की बात

रॉकस्टार एक्टर ने आगे कहा, पूरा सेट जो 300 लोग सेट पर काम करते हैं, जब संजू बाबा सेट पर आते हैं, सब लोग नीचे आकर उनके साथ बैठते हैं, उनके साथ बातें करते हैं. वो इस प्रकार के इंसान हैं. और वे बहुत प्रोटेक्टिव भी हैं. जब भी मैं एक्शन करता था इस फिल्म के लिए, वे हमेशा डायरेक्टर के पास जाते थे. बोलते थे यह सेफ हैं? इसको लगेगी तो नहीं? इसको करना जरूरी है क्या? कोई स्टंटमेन नहीं कर सकता? और यह मेरे बारे में नहीं सब के लिए, करण (करण मल्होत्रा) के लिए वाणी (वाणी कपूर) के लिए जो भी एक्टर्स थे. तो कमाल रहा है, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला.

कब रिलीज होगी 'शमशेरा'

करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्टेड शमशेरा में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. यश राज स्टूडियो के बैनर तले बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\