जन्मदिन विशेष: इस बड़े स्टार को शाहरुख ने दी थी एक्टिंग की सलाह, जानिए किंग खान से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें
शाहरुख खान के बारे में उनके फैन्स काफी जानकारी भी रखते हैं पर कुछ ऐसी भी बातें हैं जिनका जिक्र अभी तक बहुत कम हुआ है
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के भारत में बहुत चाहने वाले हैं. अपने देश के अलावा किंग खान विदेश में भी काफी प्रसिद्ध हैं. शाहरुख खान के बारे में उनके फैन्स काफी जानकारी भी रखते हैं पर कुछ ऐसी भी बातें हैं जिनका जिक्र अभी तक बहुत कम हुआ है. आइए एक नजर डालते हैं उन बातों पर जिनके बारे में शाहरुख खान के बड़े से बड़े फैन ने भी नहीं सुना होगा :-
1. किंग खान को बेहद पसंद हैं नंबर '555' :- कहा जाता है कि शाहरुख की लगभग सारी गाड़ियों के नंबर में '555' अक्सर देखा जाता है. उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर्स में भी '555' जरुर होता है.
2. हंसराज कॉलेज के लवर बॉय थे शाहरुख :-दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में एक जगह है जिसे 'लवर्स पॉइंट' कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि शाहरुख ने इस जगह गौरी को प्रपोज किया था. इसलिए इस जगह का नाम 'लवर्स पॉइंट' रखा गया.
4. सलमान खान को दिया था अपना अवार्ड :-1998 में जब शाहरुख ने बेस्ट ऐक्टर का जी सिने अवार्ड जीता था तो उन्होंने सलमान को स्टेज पर बुलाकर उन्हें अपना अवार्ड सौंप दिया और साथ ही सलमान को स्पीच भी देने को कहा था.
5. बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की थी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे :- शाहरुख ने अपने करियर की सबसे खास फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' बिना पढ़े साइन कर दी थी. आदित्य चोपड़ा से खास दोस्ती होने के कारण उन्होंने ऐसा किया था.
6. शाहिद कपूर को दिखाई थी एक्टिंग की राह :- शाहिद कपूर यह खुद मानते हैं कि वो शाहरुख ही थे जिन्होंने उनको एक्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया था. जब शाहरुख ने शाहिद को शामक डावर के ग्रुप में डांस करते देखा था, उसी समय उन्हें शाहिद का छुपा हुआ टैलेंट दिख गया था.
7. नहीं पसंद है आइसक्रीम:-जी हां कहा जाता है कि बॉलीवुड के बादशाह को आइसक्रीम खाना बिल्कुल पसंद नहीं है.
8.अभी तक पहनते हैं शादी की अंगूठी :- शादी के इतने साल बाद भी शाहरुख अपने दायने हाथ में अपनी वेडिंग रिंग पहनते हैं. इससे यह तो साफ पता लगता है कि वे गौरी से बेहद प्यार करते हैं.
9.किंग खान का असली नाम है कुछ और :- शाहरुख की नानी ने उनका नाम अब्दुल रहमान रखा था पर उनके पिता को उनका यह नाम बिल्कुल पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने उनका नाम बदल कर शाहरुख रख दिया था.
10.अपनी पहली सैलरी से किया था यह काम:-आमतौर पर हर व्यक्ति अपनी पहली सैलरी अपने माता-पिता या फिर गर्लफ्रेंड पर खर्च करता है पर शाहरुख खान का तो अंदाज ही अलग है. शाहरुख की पहली सैलरी मात्र 50 रुपए थी और इस रकम से वे दिल्ली से आगरा ट्रेवल कर ताज महल देखने गए थे.