शाहिद कपूर के बेटे के नाम का हुआ खुलासा, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है. इस खबर को सुनकर फैन्स ने शाहिद को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थी. बहुत से लोग उनके बेटे का नाम जानने के लिए बेताब थे और अब इसका खुलासा हो चुका है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया. इस खबर को सुनकर फैन्स ने शाहिद को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थी. बहुत से लोग उनके बेटे का नाम जानने के लिए बेताब थे और अब इसका खुलासा हो चुका है. शाहिद कपूर ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने बेटे का नाम ज़ैन कपूर रखा है. शाहिद कपूर ने लिखा कि ,"ज़ैन कपूर यहां है और हम अब कम्पलीट महसूस कर रहे हैं. आप सबकी शुभकामनाएं और प्यार के लिए धन्यवाद. हम बेहद खुश है. सबको मेरी तरफ से प्यार."
आपको बता दें कि गुरुवार को शाहिद का अकाउंट हैक कर लिया गया था. उनके अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट्स किए जा रहे थे. आज उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था लेकिन अब उसे रिकवर कर लिया गया है. फिर उन्होंने ट्वीट कर अपने बेटे के नाम का एलान किया.
मीरा को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बुधवार शाम 4 बजे एडमिट किया गया था. पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि मीरा इस हफ्ते अपने दूसरे बच्चें को जन्म दे सकती हैं. बता दें कि मीरा दूसरी बार मां बनी हैं. 2016 में उन्होंने बेटी मीशा को जन्म दिया था. कहा जा रहा था कि शाहिद ने काम से ब्रेक लिया था ताकि वह इस समय मीरा के साथ मौजूद रहें.