शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फिल्म की सफलता के बाद शाहिद को कई नई फिल्में ऑफर की जा रही है. अब बताया जा रहा है कि करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'डियर कॉमरेड' ( Dear Comrade) की हिंदी रीमेक के लिए भी शाहिद को अप्रोच किया गया है मगर मुंबई मिरर की खबर के अनुसार शाहिद ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया है.
शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कबीर सिंह' की हिंदी रीमेक थी और अब शाहिद उन्हीं की एक फिल्म दोबारा नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने फिल्म को करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि फिल्म 'डियर कॉमरेड' दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
View this post on Instagram
बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को कास्ट किया जाएगा मगर करण ने एक ट्वीट कर इन रिपोर्ट्स को झूठा बताया था. उन्होंने लिखा था कि, "डियर कॉमरेड की टीम को मेरी शुभकामनाएं. मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि फिल्म के लिए किसी लीड एक्टर को अप्रोच नहीं किया गया है. इस बेहद खूबसूरत फिल्म की तैयारी चल रही है." अब देखना होगा कि इस फिल्म के लिए किस एक्टर को कास्ट किया जाता है.
A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on
यह भी पढ़ें:- कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद कपूर का ये पुराना विज्ञापन हो रहा है वायरल, देखें वीडियो
बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को कास्ट किया जाएगा मगर करण ने एक ट्वीट कर इन रिपोर्ट्स को झूठा बताया था. उन्होंने लिखा था कि, "डियर कॉमरेड की टीम को मेरी शुभकामनाएं. मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि फिल्म के लिए किसी लीड एक्टर को अप्रोच नहीं किया गया है. इस बेहद खूबसूरत फिल्म की तैयारी चल रही है." अब देखना होगा कि इस फिल्म के लिए किस एक्टर को कास्ट किया जाता है.