शाहिद कपूर के बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, क्या तैमूर की तरह सोशल मीडिया पर छाएंगे Zain ?

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन कपूर की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. शुक्रवार रात मीरा राजपूत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे जैन की तस्वीर शेयर की.

शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और जैन कपूर (Photo Credits: Instagram)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बेटे जैन कपूर की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. शुक्रवार रात मीरा राजपूत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे जैन की तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "हेलो वर्ल्ड." सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फैन्स शाहिद के बेटे जैन की इस क्यूट तस्वीर को बेहद पसंद कर रह हैं. अभी तक इस तस्वीर पर 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुकें हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जैन बिल्कुल अपने पापा शाहिद की तरह दिखते हैं.

वैसे स्टार किड्स पर मीडिया की नजरें लगातार बनी रहती हैं. आए दिन सैफ के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या तैमूर की तरह जैन पर भी फोटोग्राफर्स की नजरें बनी रहेगी या नहीं. आप भी एक नजर डालिए जैन की इस तस्वीर पर:-

वैसे जैन के अलावा हाल ही में मीरा ने अपनी बेटी मीशा कपूर की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि, "तुम ही मेरी जिंदगी की रौशनी हो."

यह भी पढ़ें:-  Exclusive : शाहिद कपूर के घर गूंजी किलकारी, मीरा राजपूत ने दिया बेटे को जन्म, परिवार में जश्न का माहौल

बता दें कि मीरा राजपूत ने इसी साल 5 सितम्बर को अपने बेटे जैन कपूर को जन्म दिया था. फैन्स शाहिद और मीरा के बेटे की पहली तस्वीर को देखने के लिए काफी उत्सुक थे.

Share Now

\