शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी 'बेताल' पर लगे कॉपीराईट की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
बेताल टीजर( (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले बनी 'बेताल' (Betaal) रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. पिछले हफ्ते शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च किया था. जिसके बाद से ही फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन रिलीज के पहले ही यह विवादों के घेरे में आ चुकी है. इसकी कहानी पर मराठी रायटर्स ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि ये उनकी 'वेताल' की कहानी है जिसे चुराया गया है.

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठी पटकथा लेखक समीर वाडेकर और महेश गोसावी ने फिल्म पर आरोप लगाए हैं. उनका मानना ​​है कि इसके निर्माताओं ने 'वेताल' से विचार उठाया है और उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट चले गए हैं. जिसकी सुनवाई कल हुई. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने शो की स्ट्रीमिंग को रोकने के संबंध में याचिका को खारिज कर दिया, लेकिन उसने लेखकों को निर्देश दिया है कि यदि वे आरोप साबित कर सकते हैं, तो वे नुकसान की मांग कर सकते हैं.

समीर वाडेकर ने एक पोर्टल से बातचीत के दौरान बताया कि, "हमने हमारी कहानी को कई प्रोडक्शन हाउस में दिखाया था, लेकिन हम कभी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में नहीं गए थे. इसलिए हम उनके उपर कोई आरोप नहीं लगाना चाहते लेकिन हम नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाना चाहते है. समझ में नहीं आता की हमारी कहानी दूसरे लोगों तक कैसे पहुंच गई." समीर वाडेकर की ये कहानी स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन एसडब्ल्यूए में भी रजिस्टर्ड है. इसकी शिकायत वहां भी दर्ज कराई गई है.

समीर ने आगे बताया कि क्या समानता है, समीर और महेश ने इसका जवाब देते हुए बताया," इस कहानी के कम से कम 10 प्लॉट पॉइंट हैं जो समान हैं. हमने 'वेताल' की कहानी को शिवाजी के काल  से जोम्बी को दर्शाया है तो वहीं 'बेताल' में ब्रिटिश काल को दर्शाया है. हमारी कहानी के एक सीक्वेंस में फोक गाने पर नृत्य करती है उनके सीन में भी समान दृश्य शामिल है.

हायकोर्ट ने शो की स्ट्रीमिंग को रोकने के बारे में याचिका को खारिज कर दिया है. अब देखना यह होगा कि लेखक अपनी बात कैसे साबित करेंगे ?