Shah Rukh Khan ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किये 29 साल, ट्वीट कर फैंस से किया ये वादा
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'दीवाना' की रिलीज को आज 29 साल हो चले हैं और ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह ने शुक्रवार देर रात ट्वीट उन सभी फैंस का आभार जताया है जिन्होंने उनकी फिल्म सफर को यादगार और शानदार बनाया.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी डेब्यू फिल्म 'दीवाना' (Deewana) की रिलीज को आज 29 साल हो चले हैं और ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह ने शुक्रवार देर रात ट्वीट उन सभी फैंस का आभार जताया है जिन्होंने उनकी फिल्म सफर को यादगार और शानदार बनाया. लोगों से मिल रहे प्रेम को देखकर शाहरुख भी खुदको रोक नहीं पाए और अपने ट्वीट में उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की.
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, "काम कर रहा था. करीब 30 साल से जो अटूट प्यार आप मुझपर बरसा रहे हैं उसके उत्साह को देख रहा हूं. एहसास होता है कि ये मेरी आधे से भी ज्यादा जिंदगी है जो आप सभी के मनोरंजन में बीती है. कल कुछ समय निकालकर आप लोगों के साथ निजी तौर पर प्यार बाटूंगा. धन्यवाद, आपके प्यार की मुझे जरुरत थी...."
शाहरुख ने अपने इस ट्वीट में फैंस से वादा किया है कि वें इस स्पेशल दिन पर अपने चाहनेवालों के लिए समय जरुर निकालेंगे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वो अपने फैंस से इंटरैक्ट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख के तमाम फैंस और उनके फैन क्लब्स किंग खान के बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने की खुशी को फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग लगातार ट्वीट्स शेयर करके एक्टर की फोटो पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की तो शाहरुख जल्द ही फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. इसी के साथ इस फिल्म में सलमान खान कैमियो रोल में शाहरुख संग नजर आएंगे.