शाहरुख खान की 'जीरो' व्हाट्सऐप स्टीकर पैक लॉन्च करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
फैन्स शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान भी अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर पर शाहरुख के किरदार 'बउआ सिंह' के नाम से एक अकाउंट बना दिया गया है.
फैन्स शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान भी अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर पर शाहरुख के किरदार 'बउआ सिंह' के नाम से एक अकाउंट बना दिया गया है. आए दिन शाहरुख और बउआ सिंह के बीच ट्विटर पर रोचक बातचीत होती रहती हैं. फिल्म 'जीरो' के ट्रेलर ने भी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. महज 24 घंटो में ही फिल्म के ट्रेलर को 54 मिलियन व्यूज मिल गए थे. मंगलवार को फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो भी रिलीज किया गया था. दर्शकों को इस प्रोमो में बउआ सिंह का अंदाज काफी पसंद आया .
अब किंग खान की फिल्म 'जीरो' के व्हाट्सऐप स्टीकर्स (Whatsapp Stickers) भी लॉन्च कर दिए गए हैं. व्हाट्सऐप स्टीकर पैक लॉन्च करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है. प्ले स्टोर से इस फिल्म के स्टीकर्स को डाउनलोड किया जा सकता है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और साथ ही ट्वीट में डाउनलोड का लिंक भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- विवादों से घिरी फिल्म 'जीरो' के निर्माताओं ने पेश की थी सफाई, अब भाजपा विधायक ने दिया ऐसा रिएक्शन
बता दें कि फिल्म 'जीरो' में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. आनंद एल राय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.