अबराम खान ने स्कूल एनुअल डे पर किया दमदार डांस, एकटक देखते रह गए शाहरुख और गौरी
बाकी स्टारकिड्स की तरह अबराम भी पैपराजी में काफी पॉपुलर है. उनकी एक झलक के लिए मीडिया घंटों इंतजार करती हैं.
हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे अबराम (AbRam) के स्कूल के एनुअल डे (Annual Day) पर पहुंचे थे. जहां पर उनके साथ गौरी खान भी मौजूद रही. इस दौरान अबराम और शाहरुख की कई तस्वीरें सामने आई थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. दरअसल शाहरुख के अबराम भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. इस स्कूल में ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी आराध्या भी पढ़ती हैं. जिन्होंने अपने स्कूल एनुअल डे पर एक दमदार स्पीच थी जिसे देखकर अमिताभ बच्चन भी इम्प्रेस हो गए थे.
ऐसे में नन्हे अबराम की परफॉरमेंस का वीडियो सामने आया है. जिसकों शाहरुख और गौरी एन्जॉय करते दिखाई दिए. इस वीडियो में अबराम कई बच्चों के साथ मिलकर डांस कर रहे हैं. नन्हे अबराम की कोशिश शाहरुख और गौरी के साथ फैंस के दिल को भी छू रही है. यह भी पढ़े: आराध्या ने स्कूल के Annual Function में दी जबरदस्त स्पीच, अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या हुए इम्प्रेस (Video)
आपको बता दे कि बाकी स्टारकिड्स की तरह अबराम भी पैपराजी में काफी पॉपुलर है. उनकी एक झलक के लिए मीडिया घंटों इंतजार करती हैं. ऐसे में अबराम का ये क्यूट डांस वीडियो सभी बेहद पसंद आ रहा है. वैसे इससे पहले आराध्या का वीडियो भी सामने आ चुका है. जिसमें आराध्या की स्पीच को काफी पसंद किया गया था.