लोकसभा चुनाव 2019: शाहरुख खान ने रेपिंग के जरिए जनता से की वोट करने की अपील

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'करो मतदान' गाने के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की है. इस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है...

शाहरुख खान (Photo Credits: Youtube)

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'करो मतदान' गाने के माध्यम से लोगों से मतदान करने की अपील की है. इस गाने को उन्होंने अपनी आवाज दी है. 'करो मतदान' गाने के जरिए शाहरुख ने देश की जनता से मतदान करने का आग्रह किया है. गाने में उन्होंने यह समझाया है कि किस तरह मतदान से हम किसी ऐसे नेता को चुन सकते हैं जो देश से प्यार करे और देश की जनता को खुद से बढ़कर समझे.

शाहरुख ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "पीएम साहब नरेंद्र मोदी ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था. मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में.. आप लेट मत होना वोट करने में. मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी ताकत भी है. इसका उपयोग करें."

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान ने बांधे भाईजान की तारीफों के पुल

अब्बी विरल के लिखे इस गाने को धुन तनिष्क बागची ने दी है. वहीं, फिल्म की बात करें तो पर्दे पर आखिरी बार शाहरुख खान 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे.

Share Now

\