Shah Rukh Khan's Old Photos: माता-पिता के कब्र के पास खड़े शाहरुख खान की 6 साल पुरानी फोटो हुई वायरल
वैसे शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी मैं दिल्ली आता हूं तो मेरे दिल में अम्मी और अब्बा का ख्याल आ जाता है. मैं उनसे मिलने के उनकी कब्र पर पहुंच जाता हूं.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जितने बड़े कलाकार हैं उतने ही पारिवारिक इंसान भी. वो अपने काम के साथ अपने परिवार को भी बराबर का महत्त्व देते हैं. यही कारण है कि शाहरुख अपने इंटरव्यू में कई बार फैमिली और उसके वैल्यू का मतलब समझाते भी दिखाई दे जाते हैं. ऐसे में शाहरुख खान की कई तस्वीरें सामने आई है जहां वो अपने माता पिता के कब्र पर उन्हें देखने पहुंचे हैं. दरअसल जब भी शाहरुख खान दिल्ली जाते हैं वो अपने माता-पिता के कब्र पर सजदा जरूर करते हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पुरानी तस्वीर में शाहरुख खान अपने पैरेंट्स की कब्र के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में शाहरुख खान के साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. ये फोटो 6 साल पुरानी है. जिसमें शाहरुख अपने माता-पिता के कब्र के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख का ये रूप देखने के बाद तमाम लोग उनकी तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल हो रही तस्वीरों को.
वैसे शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी मैं दिल्ली आता हूं तो मेरे दिल में अम्मी और अब्बा का ख्याल आ जाता है. मैं उनसे मिलने के उनकी कब्र पर पहुंच जाता हूं.
शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई पठान की शूटिंग कर रहें हैं. वो साल 2018 में रिलीज हुई जीरो के बाद से फिल्म में नजर नहीं आए हैं. जिसके बाद से ही शाहरुख के फैन चाहते हैं कि वो अपने स्टार की फिल्म को देख सके.