COVID-19: शाहरुख खान ने Video शेयर करके लोगों से की अपील, कहा- मीर फाउंडेशन दान नहीं लेती है लेकिन ये बड़े संकट की घड़ी है 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आज लोगों से गुहार लगाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख ने बताया कि उनकी मीर फाउंडेशन अब तक कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लगातार अपना योगदान दे रही है.

शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आज लोगों से गुहार लगाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख ने बताया कि उनकी मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) अब तक कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लगातार अपना योगदान दे रही है. लेकिन इस मदद को पर्याप्त तरीके से पूरा करने के लिए वो और भी लोगों की सहायता चाहते हैं.

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से इस लड़ाई में डॉक्टरों को पीपीई किट्स (PPE Kits) और अन्य मेडिकल उपकरणों की जरुरत पड़ती रहती है. वैसे में उनकी मीर फाउंडेशन लोगों से दान लेकर काम नहीं करती. लेकिन इस संकट की घड़ी है और इसलिए इसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग चाहिए होगा.

शाहरुख ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "आपकी छोटी मदद बड़े काम आ सकती है." आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ने डॉक्टरों के लिए 25,000 पीपीई किट्स का दान किया था.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: शाहरुख खान का ऑफिस क्वारंटीन सेंटर में हुआ तब्दील, गौरी खान ने शेयर किया Video

इसके अलावा उन्होंने मुंबई स्थित अपने कार्यालय को आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका को सौंप दिया था. अब इस वीडियो के माध्यम से वो लोगों को बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

Share Now

\