फिल्म 'जीरो' का क्लाइमैक्स शूट करने के लिए नासा पहुंचे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'जीरो' का क्लाइमेक्स शूट करने के लिए शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा नासा पहुंच चुके हैं.

फिल्म 'जीरो' का टीज़र (Photo Credits : Twitter)

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'जीरो' का क्लाइमेक्स शूट करने के लिए शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा नासा पहुंच चुके हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही आर.माधवन भी वहां पहुंचेगे. सूत्रों की माने तो इस फिल्म के क्लाइमैक्स में अंतरिक्ष के कुछ दृश्य देखने को मिल सकते हैं. नासा में 'जीरो' की शूटिंग लगभग 45 दिन तक चलेगी. साल की शुरुआत में इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज़ किया गया था. टीजर में शाहरुख को एक बोने के रूप में देख कर दर्शक हैरान रह गए थे और अब इस खबर से 'जीरो' के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

वैसे शाहरुख खान का नासा से पुराना रिश्ता रहा है. उनकी फिल्म 'स्वदेश' के कुछ दृश्य भी नासा में फिल्माए गए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी पर शाहरुख के अभिनय को इस फिल्म में काफी सराहा गया था.

फिल्म 'जीरो' में कैटरीना कैफ और अभय देओल जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. साथ ही इस फिल्म में अभिनेत्री श्रीदेवी को भी आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. आनंद.एल.राय इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इससे पहले वह 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. शाहरूख खान की 'जीरो' 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.

Share Now

\