Video : रीता भादुड़ी के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोने लगी अभिनेत्री शबाना आजमी

मंगलवार सुबह अभिनेत्री रीता भादुड़ी का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. कहा जा रहा है कि पिछले 10 दिन से वह आईसीयू में एडमिट थी. मंगलवार को ही रीता भादुड़ी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

रीता भादुड़ी के अंतिम संस्कार में रोने लगी शबाना आजमी (Photo Credits : Instagram)

मंगलवार सुबह अभिनेत्री रीता भादुड़ी का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. कहा जा रहा है कि पिछले 10 दिन से वह आईसीयू में एडमिट थी. मंगलवार को ही रीता भादुड़ी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. रीता भादुड़ी के परिवार के सदस्य और कई दोस्त वहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शबाना आजमी भी रीता के अंतिम दर्शन करने के लिए वहां पर पहुंची. उनके पार्थिव शरीर को देखकर शबाना आजमी भावुक हो उठी और फूट फूटकर रोने लगी. उनके अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद और भी लोगों की आंखें नम नजर आई.

रीता की मृत्यु से पूरा बॉलीवुड सदमें है. कई सितारों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. अभिनेत्री शुभांगी खरे ने कहा कि, "यह खबर सुनकर मुझे दुख हुआ. वह एक बहुत अच्छी इंसान थी और सेट पर पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती थी."

रीता भादुड़ी की भतीजी की माने तो रीता ने हाल ही में अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी करवाई थी. उसके बाद उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था. हाल ही में रीता ने कहा था कि, "बीमारियों के डर से काम करना छोड़ दे क्या. मुझे काम करना और बीजी रहना पसंद है. अपनी ख़राब तबीयत के बारे में सोचना मुझे जरा भी पसंद नहीं. इस वजह से मैं खुद को वयस्त रखती हूं."

Share Now

\