कोरोना वायरस: FWICE ने अमिताभ बच्चन से मांगी आर्थिक मदद, अभी तक नहीं मिला कोई जवाब
अमिताभ बच्चन (Image Credit: Twitter)

देशभर में कोरोनो वायरस के प्रकोप के चलते इस लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों को घर रहना पड़ रहा है. इस बंद का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी काफी देखने को मिल रहा है. शूटिंग रुकी हुई है. जिसके चलते रोजाना वेतन पाने वाले मजदूरों का हाल बुरा हो रखा है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) (FWICE) फिल्म और टीवी उद्योग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों का समर्थन करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है.

जबकि सरकार ने पहले टीवी धारावाहिकों, वेब शो और फिल्मों की शूटिंग 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन स्पष्ट रूप से 21 दिनों के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए आदेश को आगे बढ़ा दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, श्रमिकों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की मदद करने के लिए, एफडब्ल्यूआईसीई ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आर्थिक  सहायता मांगी है. एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी (B.N.Tiwari) ने खुलासा किया है कि उन्होंने पीएम द्वारा लॉकडाउन  की घोषणा के अगले दिन 25 मार्च को बिग बी को मेल किया था. यह भी पढ़ें:डोनेशन को लेकर यूजर ने सोनम कपूर पर साधा निशाना, एक्ट्रेस ने ऐसे रखी अपनी बात

उन्होंने आगे बताया कि इस कठिन समय में उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से मदद मांगी हैं. उन्होंने मेल के जरिए इन सभी हालातों के बारे में जिक्र किया हैं. हालांकि दिग्गज अभिनेता का  जवाब अभी तक नहीं आया है, उन्हें उम्मीद है कि अभिनेता उन्हें मदद करने के लिए तैयार होंगे, और उन लोंगो की सहायता करेंगे. यह भी पढ़ें:COVID-19: कोरोना वायरस को हराने में एक जुट हुए सेलिब्रिटीज, कपिल शर्मा, राम चरण समेत इन सेलिब्रिटीज ने दान किये इतने पैसे

गौरतलब हैं की, दक्षिण में सेलेब्स उदारता से मदद के लिए आगे आए  हैं, और डोनेट कर लोंगो की मदद कर रहे है. पवन कल्याण (Pawan Kalyan), रजनीकांत (Rajnikant), राम चरण (Ram Charan), चिरंजीवी (Chiranjeevi), प्रभास (Prabhas), महेश बाबू (Mahesh Babu), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), जूनियर एनटीआर (Junior N.T.R) और नितिन (Nitin) ऐसे कई दक्षिण सेलेब्स हैं, जिन्होंने इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उदारता से दान दिया है.