Sapna Choudhary New Song 2022: सपना चौधरी के नए सॉन्ग 'Sone Ki Tagdi' ने मचाई धूम, 2 दिन में 30 लाख के पार हुए व्यूज
हरयाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट पर अपने बोल्ड अवतार से लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं. एक्ट्रेस से लेकर सिंगर के रूप में देशभर में अपनी पहचान कायम करने वाली ने अपने स्टेज परफॉर्मेंसेस से लोगों को भरपूर इम्प्रेस किया.
Sapna Choudhary New Song 2022 Sone Ki Tagdi: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी इंटरनेट पर अपने बोल्ड अवतार से लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं. एक्ट्रेस से लेकर सिंगर के रूप में देशभर में अपनी पहचान कायम करने वाली ने अपने स्टेज परफॉर्मेंसेस से लोगों को भरपूर इम्प्रेस किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना नया गाना रिलीज किया है जिसका टाइटल है 'सोने की तगड़ी' जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
सपना इस गाने में हरयाणवी अंदाज में जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. गाने में सपना कहीं साड़ी तो कहीं लहंगा चुनरी पहनी हुई नजर आ रही हैं. म्यूजिक वीडियो में सपना देसी भाभी अवतार भी देखने लायक है और ये आपका भी दिल जीत लेगा. सपना के इस गाने को कविता शोबू ने गाया है.
देखें सपना का ये नया म्यूजिक वीडियो:
आपको बता दें कि महज 2 दिनों में सपना के इस गाने ने व्यूअरशिप के मामले में कमाल कर दिखाया है. इसे अब तक 30 लाख से अधिक व्यूज प्राप्त हो चुके हैं और ये फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. एक बार फिर सपना अपने डांस और हुस्न का जलवा बिखेरकर लोगों को अपनी धुन पर नचाती हुई दिखाई दे रही हैं.