Sanjay Gadhvi Passes Away: 'धूम' फिल्म के निर्देशक संजय गढ़वी का 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
संजय गढ़वी का निधन (Photo: X)

धूम फेम फिल्म निर्माता संजय गढ़वी का रविवार, 19 नवंबर को उनके मुंबई स्थित घर पर निधन हो गया. उनकी बेटी संजीना गढ़वी ने पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यह खबर साझा की. वह 56 वर्ष के थे और तीन दिन में अपना 57वां जन्मदिन मनाने वाले थे. उन्हें 2004 की फिल्म धूम और 2006 में इसके सीक्वल धूम 2 के निर्देशन के लिए जाना जाता था. संजीना ने पीटीआई को बताया, "आज सुबह 9.30 बजे उनके आवास पर उनका निधन हो गया. वह अस्वस्थ नहीं थे, वह पूरी तरह से स्वस्थ थे." उनके परिवार में पत्नी जीना और दो बेटियां हैं, जिनमें संजीना बड़ी हैं.

देखें पोस्ट: