राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है पर कुछ लोगों को उनकी इस फिल्म में सच्चाई नजर नहीं आई. उन्हें लगा कि उन्होंने संजय दत्त की छवि को सुधारने के लिए इस फिल्म को बनाया है. निर्देशक राम गोपाल वर्मा को यह फिल्म पसंद आई पर वह इस बात से निराश थे कि फिल्म में AK-56 राइफल और मुंबई बम ब्लास्ट वाली घटनाओं को ठीक से नहीं दिखाया गया. इसलिए उन्होंने संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने का फैसला किया. इस फिल्म का नाम होगा 'संजू :द रियल स्टोरी' और इसका मेन फोकस AK-56 राइफल और मुंबई बम ब्लास्ट वाली घटनाओं पर ही होगा.
मिड-डे से बात करते हुए नम्रता दत्त ने राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म के बारे में कहा कि, "क्या उनको यह फिल्म बनाने के लिए संजय दत्त की इजाजत की जरुरत नहीं है? अगर संजय ने इस फिल्म को हरी झंडी दिखाई, तो हम राम गोपाल वर्मा को न कहने वाले कोई नहीं होते."
उन्होंने यह भी कहा कि, "राम गोपाल वर्मा की कहानियां डार्क होती हैं. संजय दत्त की निजी जिंदगी के बारे में इतनी ज्यादा चर्चा क्यों की जा रही है. वह हमें फिर से इतना दर्द क्यों देना चाहते हैं."
फिल्म 'संजू' के बारे में बात करते हुए नम्रता ने कहा कि, "हम संजय के हर फेज में उनके साथ रहे हैं. जब वो एक ड्रग एडिक्ट बन गए थे, हमें पता था कि उन्हें रीहैब भेजकर हम उनकी मदद कर सकते हैं पर जब वह जेल गयें, तब हम उनकी कुछ सहायता नहीं कर सकते थे. उनको मुश्किलों का सामना करते देख बहुत दुख होता था."