Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपने कैंसर (Cancer) का ट्रीटमेंट कराने में जुटे हुए हैं और इससे लड़ने की वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं. फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित संजय दत्त को लेकर खबर आई थी कि उनकी ये बीमारी एडवांस्ड स्टेज पर है और ऐसे में अब वो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में ही अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर संजय दत्त की लेटेस्ट फोटो वायरल (Viral) हो रही है जिसमें वो एक नए लुक में नजर आ रहे हैं. उनका ये लुक देखकर फैंस भी चिंतित हो उठे हैं और उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं.
ई-टाइम्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में संजय छोटे बाल रखे और काला चश्मा लगाए अपने मोबाइल फोनमें मशगूल नजर आए. इसी के साथ फोटो को देखकर पता चलता है कि पहले के मुकाबले संजय की सेहत भी काफी घट गई है. इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस उनके स्वास्थ को लेकर काफी परेशान हैं और इसपर कमेंट करते हुए उन्हें 'गेट वेल सून' भी कह रहे हैं.
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि संजय अपनी किमोथेरेपी के दो डोज ले चुके हैं और हाल ही में अपने तीसरे किमोथेरेपी के लिए मुंबई पहुंचे थे. संजय के इस मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी मान्यता दत्त और बहन प्रिया दत्त उनका भरपूर साथ दे रही हैं.
मीडिया में तस्वीरें भी देखने को मिली थी जिसमें संजय मान्यता और प्रिया के साथ अपने घर से कोकिलाबेन अस्पताल के लिए रवाना होते हुए नजर आए थे. संजय के लंग कैंसर की बीमारी की खबर सामने आने के बाद मान्यता ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि वो अफवाहों पर ध्यान न देते हुए परिवार के लिए प्रार्थना करें.