Sanjay Dutt Lung Cancer: संजय दत्त को हुआ लंग कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका - Reports
इससे पहले संजय दत्त ने जानकारी दी थी कि वो फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं. ऐसे में कोई भी परेशान ना हो वो जल्द ही वापसी करेंगे.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. हाल ही सांस लेने की तकलीफ के चलते संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हुए थे. फिलहाल वो अपने घर लौट आए हो लेकिन तबीयत को लेकर एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त लंग कैंसर (Sanjay Dutt Lung Cancer) से पीड़ित हैं. अभिनेता से जुड़ी ये जानकारी अब हैरान कर देने वाली है. दरअसल अब से कुछ समय पहले ही संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी की वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से ब्रेक ले रहें हैं. जिसके बाद खबरों का बाजार गर्म हो गया. ऐसे में अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि संजय दत्त को लंग कैंसर है. जो स्टेज 3 पर है. जिसके इलाज के लिए एक्टर अमेरिका जाएंगे.
फिल्म ट्रेड पंडित कोमल नहाटा ने भी ट्वीट करके ये संजय दत्त के तबीयत से जुड़ी ये जानकारी साझा की है.
आपको बता दे कि इससे पहले संजय दत्त ने जानकारी दी थी कि वो फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहे हैं. ऐसे में कोई भी परेशान ना हो वो जल्द ही वापसी करेंगे. संजय दत्त इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते लिखा कि नमस्ते दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से फ़िलहाल के लिए एक छोटा ब्रेक लेने जा रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मेरे चाहनेवाले से कहूंगा कि वो परेशान ना हो और कोई अंदाजा ना लगाए. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा.