सलमान खान ने 'भारत' के अंदाज में फैन्स को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, देखें तस्वीर

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर रिलीज हो चुका है. शुक्रवार को सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म के टीजर का लिंक शेयर किया था.

सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) का टीजर रिलीज हो चुका है. शुक्रवार को सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म के टीजर का लिंक शेयर किया था. फैन्स को भाईजान की इस फिल्म का टीजर बेहद पसंद आया. अब वे इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सलमान खान ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर फैन्स को खास अंदाज में विश किया. उन्होंने फिल्म 'भारत' से अपना एक लुक शेयर करते हुए फैन्स को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दी.

सलमान खान ने तस्वीर शेयर करते वक्त ट्विटर पर लिखा कि, "भारत सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता है. जय हिंद." फोटो में सलमान नेवी यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान के अलावा आर माधवन (R Madhavan) , विक्की कौशल (Vicky Kaushal), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जैसे सितारों ने भी फैन्स को रिपब्लिक डे की बधाइयां दी.

यह भी पढ़ें:-   बाइक पर सवार होकर तूफान मचाने आ रहे हैं सलमान खान, 'भारत' के निर्देशक ने शेयर की तस्वीर

आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू और दिशा पाटनी जैसे सितारें भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म साउथ कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है. अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म इसी साल ईद के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ, ICC CT 2025 Final Live Streaming: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल के JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग में हो रही परेशानी? ऐसे करें फिक्स

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 9 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025 18th Match Scorecard: यूपी वारियर्स ने आरसीबी के सामने रखा 226 रनों का विशाल लक्ष्य, जॉर्जिया वोल ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025 18th Match Live Toss And Scorecard: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर लाइव स्कोरकार्ड

\