मुश्किल दौर में सलमान खान ने जरूरतमंदों के अकाउंट में डाले पैसे, अस्सिटेंट डायरेक्टर ने स्क्रीनशॉट किया शेयर
मनोज शर्मा नाम के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें बीइंग ह्यूमन की तरफ आए पैसे की जानकारी मिलती हैं.
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों और रोजाना कमाने खाने वालों पर पड़ा है. 24 मार्च से शुरू हुआ ये लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ चुका है. जिसके कारण एक बड़ी संख्या में लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. पैसों की तंगी और खाने की कमी साफ़ देखी जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ इन जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग सामने भी आ रहे हैं. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार लोगों की मदद की बात कही थी जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. सलमान खान के NGO ने लोगों के खाते में पैसे भेजने शुरू भी कर दिए हैं.
बॉलीवुड के अस्सिस्टेंट डायरेक्टर ने इस बात को कन्फर्म भी किया है कि उन्हें सलमान खान के NGO बीइंग ह्यूमन की तरफ से मदद मिली है और उनके अकाउंट में पैसे आ चुके हैं. मनोज शर्मा नाम के इस अस्सिस्टेंट डायरेक्टर ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें बीइंग ह्यूमन की तरफ आए पैसे की जानकारी मिलती हैं. हालांकि कितने रुपए भेजे गए है. इस बात को डायरेक्टर ने नहीं बताया है.
मनोज शर्मा ने इस स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए लिखा कि, 'सलमान सर दुर्भाग्य से मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला, न ही मैं कभी आपकी टीम का सदस्य रहा हूं, आप हजारों लोगों की आर्थिक सहायता कर रहे हो जो फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी पहचान के काम कर रहे हैं. मैं बता नहीं सकता कि हम आपके कितने शुक्रगुजार हैं.'
आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल के फार्महाउस में रह रहे हैं. जहां से सलमान आए दिन लोगों को नियमों के पालन और कोरोना से बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं.