Salman Khan ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट

सलमान खान को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में जाते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान सलमान के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही.

सलमान खान (Image Credit: Yogen Shah)

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड के भी कई सितारें कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में जाते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान सलमान के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने दबंग ने मास्क पहन रखा था. ऐसे में जब पैपराजी ने सलमान को स्पॉट किया तो दबंग नहीं रुके और वो सीधे अस्पताल में चले गए.

जिसके बाद अब सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. दरअसल बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस बीच दबंग सलमान खान ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई हैं.

हालांकि अभी पूरे देश में कोरोना वैक्सीन केवल 60 साल उपर लोगों को ही लगाईं जा रही है. जबकि वहीं 45 साल से ऊपर उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लग रही है जो कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान, दोनों मांओं - सलमा खान और हेलन, वहीदा रहमान और राजू हीरानी जैसी हस्तियों ने भी कोरोना वायरस का टीका लगवाया था.

Share Now

\