3D में भी रिलीज होगी सलमान खान की एक्शन फिल्म 'रेस-3'
सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. अब सलमान के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म अब 3D में भी रिलीज होने वाली है
सलमान खान की फिल्म रेस-3 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. अब सलमान के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म अब 3D में भी रिलीज होने वाली है. इस फ्रैंचाइज़ के पहले दो पार्ट्स में दर्शकों को काफी स्टंट्स और एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे, जिन्हें उन्होंने काफी पसंद किया था. अब जब इस सीरीज का तीसरा पार्ट 3D में रिलीज होने जा रहा है, तो इस फिल्म को इफेक्ट्स के साथ देखने में ऑडियंस को और मजा आएगा.
रेस-3 सिर्फ इस फ्रैंचाइज़ की ही पहली 3D फिल्म नहीं बल्कि यह भारत की सबसे पहली 3D एक्शन फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म को अबू धाबी, जोधपुर, बैंकॉक और लद्दाख जैसी खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया है. अभी तक फिल्म का ट्रेलर और चार गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं. सलमान और जैकलीन की केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी अच्छी लग रही हैं. इसके अलावा बड़े पर्दे पर सलमान के एक्शन सीन्स को देखने के लिए दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 जून को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की रिलीज़ डेट के पास ईद का त्यौहार भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से 'रेस-3' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में मदद मिलेगी. रमेश तौरानी और सलमान खान इस फिल्म के निर्माता है. सलमान और जैकलीन के अलावा इस फिल्म में बॉबी देओल, डेज़ी शाह, अनिल कपूर और साकिब सलीम भी अहम भूमिका में हैं.