Salman Khan की बहन Arpita Khan Sharma ने रेस्टोरेंट में तोड़ी प्लेट, Video देखकर भड़के इंटरनेट यूजर्स!

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जहां इन दिनों अपने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर व्यस्त हैं वहीं उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट को तोड़ती हुई नजर आ रही हैं.

अर्पिता खान शर्मा (Photo Credits: Youtube)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) जहां इन दिनों अपने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर व्यस्त हैं वहीं उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट को तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. हैरानी की बात ये है कि अर्पिता ने यहां एक नहीं बल्कि ढेर सारी प्लेटों को तोड़ दिया. वैसे आपको बता दें कि उन्होंने ये काम गुस्से में नहीं किया बल्कि इस होते में मौजूद इस मजेदार सुविधा का आनंद लेने के लिए किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्पिता अपनी सहेली के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी हुई हैं जहां वो मजे से एक-एक कर कई सारे प्लेट्स को तोड़ रही हैं. इसके बाद वो अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस एक्टिविटी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया की ड्रेस देखकर बोली बहन अर्पिता, कहा- अपना दुपट्टा ठीक करो

बताया जा रहा है कि ये वीडियो दुबई के एक रेस्टोरेंट का है जहां अर्पिता अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने पहुंची थी. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने यूट्यूब पर लिखा है कि अर्पिता को इस तरह से जरुरत की चीजों का नुकसान नहीं करना चाहिए और ये बेहद गलत है. लोगों का कहना है कि कई सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास खाने की सुविधा नहीं है और ये लोग इस तरह से चीजों की बर्बादी कर रहे हैं. इसी तरह से लोगों ने उनपर अपना क्रोध व्यक्त किया है.

Share Now

\