सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई की खाली सड़कों की तस्वीर साझा की

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के बारे में 'सुनने और समझने' के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है. सलमान ने गुरुवार की रात को ट्विटर पर मुंबई की खाली सड़कों और बंद पड़े कब्रिस्तान की तस्वीरें साझा की.

सलमान खान (Image Credit: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भारत में कोरोनावायरस (Covid-19) के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के बारे में 'सुनने और समझने' के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है. सलमान ने गुरुवार की रात को ट्विटर पर मुंबई की खाली सड़कों और बंद पड़े कब्रिस्तान की तस्वीरें साझा की.

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वाह, देश जिस परिस्थिति में है, उसकी गंभीरता समझने के लिए शुक्रिया. भगवान कृपा बनाए रखें और हर एक इंसान को सुरक्षित रखें. हैशटैगइंडियाफाइटकोरोना." यह भे पढ़ें: Lockdown: कोरोना वायरस से जंग लड़ रही मुंबई पुलिस को बॉलीवुड ने किया सेल्यूट

खबरों के मुताबिक, सलमान फिलहाल अपने भतीजे और भाई सोहेल खान के बेटे निर्वाण के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं. वह वीडियो कॉल के जरिए लगातार अपने पिता सलीम खान के संपर्क में है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ ईद पर नहीं होगी रिलीज? भाईजान ले सकते हैं ये बड़ा फैसला !

सलमान ने फिल्म उद्योग के 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है, जिनका जीवन राष्ट्रीय स्तर पर हुए लॉकडाउन से प्रभावित हुआ है. गौरतलब है कि कोविड-19 से बॉलीवुड बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Share Now

\