लोकसभा चुनाव 2019: सलमान खान ने इलेक्शन लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरने लेकर हो रही है चर्चा
सलमान खान ने गुरुवार को चुनाव लड़ने या फिर किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार करने को लेकर फैल रही अफवाहों का खंडन किया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने गुरुवार को 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) लड़ने या फिर किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार करने को लेकर फैल रही अफवाहों का खंडन किया है. सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, 'अफवाहों के विपरीत मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं और न ही किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार कर रहा हूं.' दरअसल, मंगलवार को ऐसी खबरें आईं थी कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस सलमान खान को प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर (Indore) में अपने प्रत्याशी के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार में उतारने की कोशिश कर रही है, ताकि बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 30 साल बाद जीत दर्ज किया जा सके.
दरअसल, सलमान खान का जन्म इंदौर के पलासिया इलाके में 1965 में हुआ था और मुंबई में शिफ्ट होने से पहले उन्होंने इंदौर शहर में अपने बचपन का काफी समय गुजारा है. हालांकि सलमान खान के इस ट्वीट के बाद इन अफवाहों पर अब ब्रेक लग गया है. उधर, सलमान खान ने गुरुवार को ही एक और ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें प्रधानमंत्री ने उन्हें टैग कर के वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने को कहा था.
पीएम मोदी ने 12 मार्च को एक ट्वीट किया था और उसमें उन्होंने लिखा था, 'वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है. डियर सलमान खान और आमिर खान, ये समय देश के युवाओ को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है ताकी हम अपने लोकतंत्र और अपने देश को और मजबूती प्रदान कर सकें.' यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: रानी मुखर्जी- एक ही साल में दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतने वाली एक्ट्रेस
पीएम मोदी के इस ट्वीट का नौ दिन बाद जवाब देते हुए सलमान खान ने लिखा, 'हम लोकतंत्र में रहते हैं और वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है. मैं प्रत्येक वोटर से कहूंगा कि वे अपने अधिकार का इस्तेमाल करें और सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.'