दबंग अवतार में नजर आए सलमान खान, देखें चुलबुल पांडे की ये शानदार तस्वीर
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में 'दबंग-3' के टाइटल ट्रैक की शूटिंग शुरू चल रही थी. सलमान खान शानदार स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे थे
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में 'दबंग-3' के टाइटल ट्रैक की शूटिंग शुरू चल रही थी. सलमान खान शानदार स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे थे. अब भाईजान ने खुद इस फिल्म से अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तास्वीर में उनका दबंग अवतार देखा जा सकता है. फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने बताया कि 'हुड हुड दबंग' गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
फिल्म 'दबंग 3' से सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का लुक भी सामने आ चुका है. गुरुवार को उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपना लुक शेयर किया था. सोनाक्षी सिन्हा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी रखी थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
यह भी पढ़ें:- दबंग-3 की शूटिंग के दौरान शिवलिंग के अपमान का आरोप, मामले ने पकड़ा सियासी तूल
आपको बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhudeva) कर रहे हैं. अरबाज खान (Arbaaz Khan) इस फिल्म के निर्माता है. खबरों की माने तो फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक आइटम नंबर भी हो सकता है. फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है. मगर अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.