Lockdown: सलमान खान के अजीज दोस्त बाबा सिद्दीकी ने बांटा 1,25,000 हजार परिवार को राशन, भाईजान ने फोटो शेयर करके की तारीफ
बॉलीवुड के भाईजान कहे जानेवाले सलमान खान कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन से त्रस्त कई लोगों की मदद कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों को भी उन्होंने आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनकी मदद की थी. अब सलमान की तरह ही उनके अजीज दोस्त और कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी ने भी इस मुश्किल घड़ी में गरीब और जरुरतमंदों की मदद करके उनकी बड़ी सहायता की है.
बॉलीवुड के भाईजान कहे जानेवाले सलमान खान (Salman Khan) कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) से त्रस्त कई लोगों की मदद कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों को भी उन्होंने आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनकी मदद की थी. अब सलमान की तरह ही उनके अजीज दोस्त और कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) ने भी इस मुश्किल घड़ी में गरीब और जरुरतमंदों की मदद करके उनकी बड़ी सहायता की है.
सलमान ने आज ट्विटर पर बताया कि बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान ने मिलकर लगभग 1,25,000 हजार परिवारों को राशन वितरित किया और उनकी मदद की. इस बात के लिए उनकी सराहना करते हुए सलमान ने ट्विटर पर फोटो शेयर की और लिखा, "बाबा और बाबा के बाबा जीशान ने आन बान और शान से 1,25,000 परिवारों को राशन बांटा है. अब ये एक चैलेंज है जिसका सभी को हिस्सा बनना चाहिए. 'अन्न दान' करो तो खुद या किसी भरोसेमंद के जरिए."
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते व्यापार ठप पड़ा है जिसका सीधा असर उनक मजदूरों की जेब पर पड़ा है जो प्रति वेतन पर अपना गुजारा करते थे. ऐसे में अब उनके लिए अपने और अपने परिवार के लिए राशन जमा कर पाना भी मुश्किल हो गया है.
इस संकट की घड़ी में बाबा सिद्दकी समेत तमाम कई सारे लोग आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं और जरुरतमंदों में अनाज वितरित कर रहे हैं.