Radhe Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म 'राधे' ने पहले दिन बटोरे इतने पैसे, जानें इसका फर्स्ट डे का कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' बीते गुरुवार को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई. इस फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ही जी5, जीप्लेक्स जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह था और इसे दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिलता दिखाई दे रहा है.
Radhe Box Office Collection Day 1: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) बीते गुरुवार को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई. इस फिल्म को सिनेमाघरों के साथ ही जी5, जीप्लेक्स जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह था और इसे दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिलता दिखाई दे रहा है. फिल्म की कहानी और एंटरटेनमेंट के लिहाज से जहां समीक्षाओं को ये खास पसंद नहीं आई है वहीं भाईजान के चाहनेवाले इसे सुपर हिट फिल्म बता रहे हैं.
बात की जाए फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो ऑस्ट्रेलिया से इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईद पर हर वर्ष बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमानी सलमान खान की फिल्म के मुकाबले इस साल इसकी कमाई में 40-45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. सलमान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया कमाई की थी और ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां ये 60-70 हजार या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है.
बता दें कि इस फिल्म को देश के महज 3 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन के चलते इसे वहां रिलीज नहीं किया गया. इसे त्रिपुरा के 3 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. यहां शाम 6 से नाईट कर्फ्यू लगता है और इसके चलते 'राधे' का आखिरी शो दोपहर 3 बजे का रखा गया है.
गौरतलब है कि सलमान की ये फिल्म अपनी रिलीज के कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हो गई थी. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इसपर एक्शन लेते हुए ऑनलाइन फिल्म को लीक करने वाली लिंक्स को हटवाया. उल्लेखनीय है कि सलमान की इस फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.