बॉलीवुड और आंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय से दिल जीतनेवाले अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल, 2020 की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कोलोन की बीमारी की वजह से आईसीयू में भर्ती किया गया था. लेकिन उन्होंने आज अपने बेटे और पत्नी के सामने अपनी अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर वर्सोवा के कब्रिस्तान में लाया गया. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने वर्सोवा के कब्रिस्तान में किया.
बॉलीवुड के स्टार्स ने इरफान खान के निधन की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कई कलाकारों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इरफान को श्रद्धांजलि अर्पण की. सलमान खान (Salman Khan) भी यह खबर सुनकर शॉक में थे हालांकि उन्होंने इरफान खान के साथ कभी रील लाइफ में काम नहीं किया है लेकिन रियल लाइफ में उनके साथ अच्छी बोन्डिंग थी.
सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि फिल्म, इंडस्ट्री, उनके फैंस और खासकर उनके परिवार के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. मेरा दिल उनके परिवार के लिए दुखी है. ऊपर वाला उन्हें शक्ति दे. आपकी आत्मा को शांति मिले भाई,आप हमेशा याद किए जाओगे और हमेशा हमारे दिल में रहोगे.
#SalmanKhan and #IrrfanKhan shared a frame at Zee Cine Awards' 2017 One of finest actor of our time has left the stage but his work will be remembered forever. You will remain in our heart forever.😭#IrrfanKhanRIP pic.twitter.com/Vf78u7j9xy
— Aafrin (@Aafrin7866) April 29, 2020
इरफान 2 साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे वे अपनी बीमारी का इलाज के लिए लंदन भी गए थ. लंदन से लौटने के बाद उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की शूट भी खत्म की लेकिन आज उन्होंने कोलोन की वजह से अपनी आखिरी सांस ली.