सलमान खान ने सिंगिंग स्टार 'रानू मंडल' को गिफ्ट किया 55 लाख का घर? जानें सच्चाई
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई लोगों की मदद की है. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सलमान ने सिंगिंग स्टार्स रानो मंडल को 55 लाख का घर गिफ्ट किया है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई लोगों की मदद की है. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सलमान ने सिंगिंग स्टार रानो मंडल (Rano Mandal) को 55 लाख का घर गिफ्ट किया है. खबरों के अनुसार सलमान खान रानो की गायकी से बेहद प्रभावित हुए और इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया. साथ ही ये भी बताया जा रहा था कि भाईजान उन्हें 'दबंग 3' में रोल भी ऑफर कर सकते हैं.
हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सलमान और रानो मंडल से जुड़ी ये खबर बिल्कुल झूठी है. वेब पोर्टल के सूत्रों के मुताबिक, "इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सलमान ने न ही महिला के लिए कोई घर खरीदा है और गाने के बारे में भी कोई चर्चा नहीं चल रही है."
आपको बता दें कि रानो मंडल का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में वह 'एक प्यार का नगमा' नामक गाना गाती हुई नजर आ रही थी. उनकी गायकी से प्रभावित होकर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में गाना गाने का ऑफर भी दिया. उनका सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.