बॉलीवुड की स्वर कोकिला और मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की मधुर आवाज में गाए हुए गाने हमारे दिलों को छू जाते हैं. उनका हर एक गाना दिल और दिमाग को सुकून पहुंचाता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राणाघाट रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) से एक महिला का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है...' (Ek Pyar Ka Nagma Hai) गाती हुई नजर आ रही थी. अपनी दर्द भरी, मधुर आवाज में लता जी का गाना गाकर यह महिला एकाएक सुर्खियों में आ गई. सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया गया. अब एक बार फिर यह महिला सुर्खियों में आ गई है. इस बार ये महिला अपने गाने के लिए नहीं, बल्कि अपने नए लुक को लेकर चर्चा में है.
पश्चिम बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर काम करने वाली इस महिला का नाम रानू मंडल (Ranu Mandal) बताया जाता है. इस एक गाने ने न सिर्फ रानू की किस्मत बदल दी है, बल्कि उनका पूरा मेकओवर भी हुआ है. मेकओवर (Makeover) के बाद नए लुक (New Look) में रानू पहचान में ही नहीं आ रही हैं. दरअसल, रानू को मुंबई में एक सिंगिंग शो में बुलाया जा रहा है, जिसकी वजह से उनका मेकओवर किया गया है. कहा जा रहा है कि उनका मेकओवर भी शो के एक्जीक्यूटिव्स ने स्पॉन्सर किया है. उन्हें परफॉर्मेंस के लिए और एक रियलिटी शो में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शो के स्पॉन्सर्स रानू का ट्रैवल खर्च भी उठाएंगे.
मेकओवर के बाद उनका जो नया लुक सामने आया है उसमें वो पिंक और सिल्वर कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. इस नए लुक में उनके बाल खुले हुए और मेकअप के साथ उनके होंठों पर लाइट पिंक कलर कि लिपस्टिक दिखाई दे रही है. मेकओवर के बाद इस नई तस्वीर को देखकर आप भी रानू को पहचान नहीं पाएंगे.
मेकओवर के बाद रानू का नया लुक-
बताया जाता है कि रानू की शादी मुंबई के रहने वाले बबलू नाम के शख्स से हुई थी. पति की मौत के बाद वो राणाघाट वापस लौट आईं और रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने लगीं. लता मंगेशकर के गानों के अलावा वो कई और सिंगर के गाने भी बहुत सुर में गाती हैं. देखिए लता जी का वो गाना जिसके चलते रातों-रात रानू सुर्खियों में आ गई और उनका गाना वायरल हो गया. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: रेलवे स्टेशन पर काम करनेवाली गरीब महिला की आवाज सुनकर हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि रानू मंडल का वीडियो जब से वायरल हुआ है, तब से लगातार उनको गाने के ऑफर मिल रहे हैं. उन्हें कोलकाता, मुंबई, केरल और बांग्लादेश बॉर्डर से सटे इलाकों में परफॉर्म करने के लिए भी ऑफर मिल रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें तो अपना खुद का म्यूजिक एल्बम भी रिकॉर्ड करने का प्रस्ताव मिला है. आलम तो यह है कि खुद रानू को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी जिंदगी इस कदर बदल गई है.