पश्चिम बंगाल: रेलवे स्टेशन पर काम करनेवाली गरीब महिला की आवाज सुनकर हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो
इस गरीब महिला की है रूहानी आवाज, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

बारपेटा टाउन द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक महिला व्यस्त रणघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के क्लासिक गाने गाती हुई दिखाई दे रही है. महिला की दिल को छू लेनेवाली प्योर आवाज आने जानेवाले यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस महिला की आवाज सुनते ही आपको लता मंगेशकर की याद आजाएगी. लता मंगेशकर द्वारा गाया गया 'एक प्यार का नगमा' हमेशा से ही भारतीयों के बीच एक बड़ा हिट रहा है. हालाँकि, पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर काम करने वाली एक महिला ने 1970 के दशक के गीत गाकर इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है. सुरीली आवाज सुनते ही लोगों के बढ़ते कदम अपने आप ही रूक जाते हैं. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस महिला का गाना सुनने के बाद ही आपको पता चलेगा कि इसकी आवाज कितनी रूहानी है.

इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद अब तक इसे 39 हजार लोग लाइक, साढ़े तीन हजार से भी ज्यादा कमेंट्स और 36 हजार से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: BSF जवान ने गाया ऐसा गाना, जिसे सुनकर छलक जाएंगे आपके आंखों से आंसू, देखें video

एक फेसबुक यूजर ने महिला की आवाज सुनकर उन्हें "अज्ञात कोकिला" की उपाधि दी. तो वहीं कई लोगों ने दुआ की है कि इस महिला की आवाज को वो पॉप्यूलेरिटी मिले जिसकी वो हकदार है. कुछ लोगों ने महिला की भलाई की भी कामना की है.