अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की शोक सभा में सलमान खान सहित पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे, देखें तस्वीरें

27 मई को बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) का निधन हो गया था. सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली थी. इस खबर के बारे में जानकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी.

वीरू देवगन की शोक सभा में पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे (Photo Credits: Yogen Shah)

27 मई को बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) का निधन हो गया था. सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली थी. इस खबर के बारे में जानकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी. उसी दिन शाम 6 बजे विले पार्ले पश्चिम के शमशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. गुरुवार को मुंबई में वीरू देवगन की शोक सभा का आयोजन किया गया. सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन,करिश्मा कपूर, करीना कपूर और विक्की कौशल जैसे कई सितारे वीरू देवगन की श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.

वीरू देवगन की शोक सभा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अजय देवगन अपनी माता वीणा देवगन, पत्नी काजोल और बेटी न्यासा के साथ पहुंचे थे. साथ ही तस्वीरों में बॉलीवुड के सितारे भी नजर आ रहे हैं. एक नजर डालिए इन फोटोज पर:-

अजय देवगन और उनका परिवार (Photo Credits: Yogen Shah)

यह भी पढ़ें:- ससुर वीरू देवगन के निधन के बाद बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंची काजोल, देखें PHOTOS 

आपको बता दें कि वीरू देवगन ने कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम किया था. उन्होंने फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन अहम रोल में थे. वीरू ज्यादातर मीडिया से दूर रहते थे. आखिरी बार उनको अपने बेटे की फिल्म 'टोटल धमाल' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया था.

Share Now

\