सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का गाना तेरे बिना का टीजर हुआ रिलीज, दोनों के बीच की केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल
सलमान ने अपने गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि एक गाना जहन में था सोचा इस गाने को इसी समय में लॉन्च कर देते हैं. कंपनी तो अच्छी है ही. इसके आलावा गाने के लिए भी सही समय होगा.
लॉकडाउन के चलते सलमान खान (Salman Khan) के परिवार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर और वलूशा डिसूजा जैसे कई करीबी दोस्त भी वहां मौजूद है. हालांकि इस लॉकडाउन के बीच भी सलमान और उनके दोस्त अलग अलग वीडियो बनाकर फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. फिर चाहे लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन की अपील हो या फिर कोई म्यूजिक वीडियो. ये सभी अपनी क्रिएटिविटी जमकर दिखाई रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जैकलीन ने सलमान के फार्म से एक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद सलमान और जैकलीन ने बताया कि वो दोनों एक साथ एक गाने में नजर आने जा रहे हैं जिसका नाम है तेरे बिना.
ऐसे में अब इस गाने का टीजर सामने आ चुका है. जिसमें सलमान और जैकलीन के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं. 30 सेकंड के इस प्रोमो में सलमान की आवाज सुनने की मिल रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने सभी को मदर्स डे की भी बधाई दी है.
आपको बता दे कि इससे पहले सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो और जैकलीन वलूशा डिसूजा को इंटरव्यू दे रहे हैं और अपने इस नए गाने के बारें में बात कर रहें हैं.
सलमान ने अपने गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि एक गाना जहन में था सोचा इस गाने को इसी समय में लॉन्च कर देते हैं. कंपनी तो अच्छी है ही. इसके आलावा गाने के लिए भी सही समय होगा. इस गाने को शूट करने में हमें 4 दिन लगे जिसे महज 3 लोगों की मदद से शूट किया गया.