क्या दुबई में रहती हैं Salman Khan की पत्नी और 17 साल की बेटी? भाई अरबाज खान के शो Pinch 2 में दबंग ने दिया जवाब
सलमान खान अपने भाई अरबाज के शो पिंच 2 में पहुंचे. जहां उन्होंने कई राज खोले लेकिन पहली बार सलमान खान को ट्रोल पर जवाब देते हुए देखा गया. दरअसल सलमान कभी ट्रोल का जवाब नहीं देते. लेकिन इस शो में उन्होंने ऐसा किया.
बॉलीवुड दबंग सलमान खान (Salman Khan) बेशक इंडस्ट्री के बेबाक एक्टर्स में से एक हैं. वो जब भी अपनी कोई बात रखते हैं बिंदास होकर रखते हैं. ऐसे में सलमान खान अपने भाई अरबाज के शो पिंच 2 में पहुंचे. जहां उन्होंने कई राज पर खोला. लेकिन शो में पहली बार सलमान खान को ट्रोल पर जवाब देते हुए देखा गया. दरअसल सलमान कभी ट्रोल का जवाब नहीं देते लेकिन इस शो में जब अरबाज ने उन्हें बताया कि कुछ यूजर्स उनपर शादीशुदा होने और बेटी का पिता होने का आरोप लगा रहे हैं तो सलमान बिफर गए. उन्होंने इस सवाल को नजरअंदाज करने की बजाए जवाब देना जरूर समझा.
सलमान ने पहले तो अरबाज से पूछा कि ये सवाल किसके लिए है. जिसके जवाब में अरबाज ने कहा आपके लिए ही. जिस पर सलमान कहते है कि इन लोगों को मेरे में बारे में काफी जानकारी है. मुझे नहीं पता ये किसके बारे में बात कर रहें हैं. इन लोगों को लगता है कि मैं इन्हें जवाब देने वाला हूं? भाई मेरी कोई पत्नी नहीं है. मैं इंडिया में रहता हूं. 9 साल की उम्र से गेलेक्सी अपार्टमेन्ट में ही हूं. मैंने इन्हें कोई जवाब नहीं दूंगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि मैं कहां रहता हूं.
आपको बता दे कि अरबाज खान अपने शो में अमिताभ बच्चन को भी बतौर गेस्ट बुलाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह अमिताभ बच्चन को अपने शो में बुलाने के लिए उनका सचमुच में पीछा करेंगे, क्योंकि बिग बी निश्चित रूप से उनकी अतिथि-विश-सूची में हैं. अरबाज ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे अधिक सक्रिय हैं, साथ ही मेरा शो एक सोशल मीडिया शो है, और वह अमिताभ बच्चन हैं, वह जानकार और अनुभवी हैं और मुझे यकीन है कि वह अपने कुछ अनुभव और ज्ञान के साथ शो में भाग ले सकते हैं.