Video: बॉलीवुड स्टार्स किड्स पर सलिल चौधरी ने बनाया फनी पैरोडी सॉन्ग, झींगाट का ये नया वर्जन सुनकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

सलिल जामदार एक बार फिर अपने कॉमेडी और मस्तीभरे कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार किड्स पर एक पैरोडी वीडियो बनाया है जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

सलीम जामदार पैरोडी (Photo Credits: Youtube)

[Poll ID="null" title="undefined"]सलिल जामदार (Salil Jamdar) एक बार फिर अपने कॉमेडी और मस्तीभरे कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हैं. इस बार उन्होंने बॉलीवुड स्टार किड्स पर एक पैरोडी वीडियो बनाया है जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज हासिल कर लिया है और ये तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें सलील ने फिल्म 'धड़क' (Dhadak) के सॉन्ग 'झींगाट' (Zhingat) पर एक पैरोडी म्यूजिक वीडियो बनाया है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हालत को दिखाया गया है.

वीडियो में बताया गया कि वो दिन अब बीत चुके हैं कि जब टैलेंट के आधार पर बॉलीवुड में काम मिलता था. अब या तो आपको स्टारकिड होना होगा या फिर आपको इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर होना चाहिए. इस कटाक्षभरे वीडियो में दर्शाया गया है कि किस तरह से हुनर हो या ना हो, लेकिन स्टारकिड्स को बड़े मौके आसानी से मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

इस गाने में आलिया भट्ट, वरुण धवन, रणबीर कपूर और अन्य बॉलीवुड स्टारकिड्स पर तंज कसा गया है. गाने के लिरिक्स  भी सलिल ने लिखे हैं जिसमें 'झींगाट' सॉन्ग पर मजेदार पैरोडी पेश की गई है. उनके इस फनी वीडियो को देखकर लोग भी हंस रहे हैं और उनके कटाक्ष को समझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर को फैंस ने ट्विटर पर लताड़ा, प्रोड्यूसर ने उठाया ये बड़ा कदम

सलिल के यूट्यूब चैनल पर शुद्ध देसी एंडिंग्स, जबरा फैन, हमारी अधूरी कहानी, अपटाउन फंक, गेरुआ और अन्य कई विषयों पर मजेदार वीडियोज बनाए हैं.

Share Now

\