अब 'नागा साधु' की भूमिका में नजर आएंगे सैफ अली खान, फिल्म के नाम का हुआ खुलासा
इन दिनों सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. लम्बे समय से सैफ ने बड़े पर्दे पर कोई हिट फिल्म नहीं दी थी और इसलिए 'सेक्रेड गेम्स' उनके करियर का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है. अब सैफ अली खान बड़े पर्दे पर भी वापिसी करने जा रहे हैं
इन दिनों सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है और दर्शक उनके किरदार 'सरताज' को बेहद पसंद कर रहे हैं. लम्बे समय से सैफ ने बड़े पर्दे पर कोई हिट फिल्म नहीं दी थी और इसलिए 'सेक्रेड गेम्स' उनके करियर का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है. अब सैफ अली खान बड़े पर्दे पर भी वापिसी करने जा रहे हैं. वह अपनी अगली फिल्म में एक नागा साधू की भूमिका में नजर आएंगे. सूत्रों की माने तो इस फिल्म का नाम 'हंटर' रखा जा सकता है. इसी फिल्म के लिए सैफ आज कल अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं.
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहनी साल 1780 की होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा कि, "आप ज्यादा सोचिए मत. मैं इस फिल्म में कपड़े पहने हुए नजर आऊंगा. हालांकि मुझे ऐसा नहीं दिखना चाहिए क्योंकि नागा का मतलब होता है नंगा. मेरा किरदार एक असफल नागा साधू का है जो बदला लेना चाहता है. राजस्थान में इस फिल्म को फिल्माया जाएगा. मुझे इस रोल के लिए अपने कान भी छिदवाने पड़े थे और इस कारण मैं थोड़ा चिंतित था. मेरे बाल भी बहुत बढ़ गए हैं और इस वजह से गर्मी के सीजन में राजस्थान में शूटिंग करते वक्त मुझे बहुत परेशानी भी हुई थी. कभी कभी इस किरदार के लिए मेकअप करने में और बाल सेट करने में ही मुझे 40 मिनट से 2 घंटे तक का समय लग जाता था.
सैफ को इस फिल्म में तलवारबाजी करते हुए देखा जाएगा. साथ ही वह और भी कई हथियारों को इस्तेमाल करते हुए दिखेंगे. सैफ ने यह भी बताया कि लोग कहते हैं कि जब से यह फिल्म शुरू हुई है, तब से वह थोड़ा बदल गए हैं.