हाथ में पट्टी, आंखों पर चश्मा... अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आया पहला Video

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सैफ को छह दिन पहले उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से गंभीर चोटें आई थीं.

Saif Ali Khan | Instagram

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सैफ को छह दिन पहले उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से गंभीर चोटें आई थीं. इस घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी हिला कर रख दिया था.

बता दें कि 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिया चोरी के इरादे से दाखिल हुआ. जब सैफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. हमले के बाद उन्हें तुरंत रात 2:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गई.

देखें सैफ अली खान का Video

सैफ के अस्पताल में रहने के दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर खान, मां शर्मिला टैगोर, और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ मौजूद रहे. करीना ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि हमलावर ने घर की महिलाओं (हाउस हेल्प) को बंधक बना लिया था. सैफ ने न केवल महिलाओं को बचाया बल्कि अपने छोटे बेटे जेह तक हमलावर को पहुंचने से रोका.

हमलावर की गिरफ्तारी

घटना के बाद, मुंबई पुलिस ने 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार किया. शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है और उसे अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

वर्क फ्रंट पर सैफ

घटना से पहले सैफ अली खान को तेलुगू फिल्म 'देवरा' में देखा गया था, जिसमें वह जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ नज़र आए थे. फिलहाल, अभिनेता अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही अपने प्रोजेक्ट्स पर लौटेंगे.

Share Now

\