Saheb Biwi Aur Gangster 3 Review: प्यार, बदला और सियासत के लिए संघर्ष को दर्शाती है ये फिल्म

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित इस फिल्म की कहानी आपको रोमांचित कर देगी और इसमें कई सारे ट्विस्ट्स भी हैं

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की कहानी है मुसीबतों में उलझे एक साहेब, राजनीति की जानमानी हस्ती बीवी और लंदन के एक गैंगस्टर की. फिल्म की कहानी सम्मान, शान-ओ-शौकत, प्यार और बदले के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म की स्टोरी प्लाट बड़ी ही पेचीदा है लेकिन इसके निर्देशक और लेखक ने इस कहानी को आसन से आसान ढंग से दर्शकों को सामने पेश करने की कोशिश की है.

फिल्म में साहेब का किरदार निभा रहे जिम्मी शेरगिल को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जो राजनीति में अपनी खोई हुई हस्ती को एक बार फिर से लोगों की नजर में उठाना चाहता है. इस उद्देश को पाने में वो इस कदर डूब गया है कि उसे अपनी बीवी का कोई ख्याल नहीं है. वहीं दूसरी ओर फिल्म में जिम्मी की बीवी का किरदार निभा रहीं माही गिल को एक ऐसी महिला के रूप में पेश किया गया है जिसका राजनीति के क्षेत्र में काफी नाम है. एक तरफ जहां उनका पति सत्ता में अपनी जडें मजबूत करना के लिए झूझ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी इस दौड़ में उनसे भी आगे हैं. फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभा रहे संजय दत्त का किरदार काफी अलग है. यहां वो मात्र मार-काट और लड़ाई झगड़ा करने वाले गैंगस्टर के रूप में पेश नहीं किए गए हैं. इस गैंगस्टर के पास बिजनेस करने का तरीका और होशियारी से काम करने का हुनर है. संजय के किरदार की एक कमजोरी ये है कि उससे उसका गुस्सा सहन नहीं होता जिसका खामियाजा भी उसे अक्सर भुगतना पड़ता है. फिल्म में ऐसे कई सारे सीन्स हैं जहां संजय हताश और दुखी नजर आ रहे हैं. लेकिन वो अपनी मंजिल को पाने के लिए अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं. फिल्म में माही गिल एक बेबाक पॉलिटिशियन के साथ ही काफी हॉट अंदाज में दिखाई गई हैं. फिल्म में सोहा अली खान, साहेब यानी की जिम्मी की दूसरी पत्नी की भूमिका में हैं. चित्रांगदा सिंह यहां बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं जोकि एक डांसर के साथ ही संजय की माशुका का रोल निभा रही हैं.

बात करें फिल्म के डायलॉग्स की तो इसे और बेहतर बनाया जा सकता था. फिल्म के डायलॉग्स में वो दम नहीं जिसकी हमें तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों से उम्मीद होती है. फिल्म में कई सारे ऐसे सीन्स हैं जो बेहद सीरियस हैं लेकिन इसे बेहद एंटरटेनिंग तरीके से पेश किया गया है.

किसी गंभीर सीन को भी कॉमिक स्टाइल में पेश करना तिग्मांशु धूलिया की पहचान रही है और इस फिल्म में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं.

फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस बढ़िया है. जिम्मी का अंदाज जहां आपको उनके रजवाड़े तेवर का एहसास दिलाएगा. वहीं संजय दत्त का ‘संजू बाबा’स्टाइल फिल्म में भी देखने को मिलता है. फिल्म में इतने सारे किरदारों को इतनी कॉम्प्लेक्स कहानी में ढाल कर पेश करना बेहद मुश्किल काम था लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसमें अपनी पूरी कोशिश की है. फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसमें यहां आइटम नंबर्स और रोमांटिक सॉन्ग्स हैं लेकिन ऐसा कुछ भी खास नहीं है जिसे आप याद करेंगे या फिर गुनगुनाएंगे. ओवरऑल ये फिल्म दर्शकों को इंटरटेन करेगी और अगर आप तिग्मांशु धूलिया या फिर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं तो आपको इसे जरूर देखनी चाहिए.

Share Now

\