COVID-19: निर्देशक रोहित शेट्टी ने की मुंबई पुलिस की बड़ी मदद, अफसर ने ट्विटर पर कहा 'धन्यवाद'
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने समय की मांग को समझते हुए उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. रोहित ने मुंबई के जुहू इलाके में तैनात अफसरों के लिए स्पेशल रूम की सुविधा मुहैया कराई ताकि वें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें और अपनी भी रक्षा कर सकें.
कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में डॉक्टरों के साथ ही पुलिसकर्मी भी जुटे हुए हैं और इसी के चलते अब तक कई पुलिस अफसर इस बिमारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि नागरिकों की रक्षा के लिए तत्पर पुलिसकर्मियों को भी इन हालातों में कई सुविधाओं की आवश्यकता है. ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने समय की मांग को समझते हुए उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. रोहित ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में तैनात अफसरों के लिए स्पेशल रूम की सुविधा मुहैया कराई ताकि वें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर सकें और अपने परिवार की भी रक्षा कर सकें.
जुहू पुलिस स्टेशन (Juhu Police Station) के अफसर पंढरीनाथ ववहल ने रोहित शेट्टी की इस मदद के लिए उनका शुक्रियादा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "आपकी उदारतापूर्वक और समय पर सहायता के लिए तहे दिल से आभार रोहित शेट्टी. आपने हमें स्पेशल रूम की सुविधा दी ताकि हम अपने परिवारवालों से फेस डिस्टेंस रखकर एक दूसरे को वायरस के इस संक्रमण से बचा सकें. देश के प्रति इस लगाव और निष्ठा के लिए आपका धन्यवाद."
आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी मुंबई पुलिस की मदद के लिए 2 करोड़ रूपए का दान किया था. इसी के साथ हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने भी मुंबई पुलिस के लिए 1 लाख सैनीटाइजर का दान किया था जिसके लिए ट्विटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें धन्यवाद भी कहा था.