Ritesh Batra Remembers Irrfan Khan: इरफान खान को याद करके भावुक हुए रितेश बत्रा, लिखी ये बात

फिल्मकार रितेश बत्रा ने थैंक्सगिविंग के अवसर पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद करते हुए कहा कि भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन अपनी विरासत के माध्यम से वह सिनेमाई जगत में अभी भी जीवित हैं.

इरफान खान और रितेश बत्रा (Photo Credits: Instagram)

Ritesh Batra Remembers Irrfan Khan: फिल्मकार रितेश बत्रा ने थैंक्सगिविंग के अवसर पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद करते हुए कहा कि भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन अपनी विरासत के माध्यम से वह सिनेमाई जगत में अभी भी जीवित हैं. बत्रा अपनी बहुचर्चित फिल्म 'लंचबॉक्स' में इरफान के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनके शुक्रगुजार हैं.

अभिनेता के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं उनकी दोस्ती और हमने साथ में मिलकर जो फिल्म बनाई थी, उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. हालांकि इस साल हमने उन्हें खो दिया है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह हमेशा हमारे साथ ही हैं."

ये भी पढ़ें: Babil Share Old Pic of Father Irrfan Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की बचपन की अनदेखी तस्वीर

निम्रत कौर फिल्म 'लंचबॉक्स' में उनके साथ थीं. रितेश के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है और 66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को क्रिटिक्स वीक व्यूअर्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

Share Now

\