ऋषि कपूर ने सारा अली खान के इस काम से हुए बेहद खुश, ट्वीट कर की प्रशंसा

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अभिनेत्री सारा अली खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिजीट को हवाई अड्डे पर व्यवहार करना चाहिए. 'बॉबी' के अभिनेता ने एक आर्टिकल को रीट्वीट किया था, जिसमें सारा हवाई अड्डे पर खुद का सामान उठाते दिख रही थीं.

सारा अली खान और ऋषि कपूर (Photo Credits : Twitter)

न्यूयॉर्क: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिजीट को हवाई अड्डे पर व्यवहार करना चाहिए.

ऋषि ने ट्वीट किया, "बहुत खूब सारा. आपने यह उदाहरण पेश किया है कि किस तरह से सेलिब्रिजीट को हवाई अड्डे पर व्यवहार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन और सारा अली खान को आनंद एल राय की अगली फिल्म के लिए किया गया अप्रोच, धनुष भी है प्रोजेक्ट का हिस्सा

अपना सामान उठाने से कोई परहेज नहीं, हवाई अड्डे पर लेने आने के लिए किसी चमचे की जरूरत नहीं, न ही कोई काला चश्मा और न ही कोई एयरपोर्ट लुक." अभिनेता ने आगे कहा, "आपने बिना किसी असुरक्षा के अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया." 'बॉबी' के अभिनेता ने एक आर्टिकल को रीट्वीट किया था, जिसमें सारा हवाई अड्डे पर खुद का सामान उठाते दिख रही थीं.

Share Now

\