Rishi Kapoor One Month Death Anniversary: नीतू सिंह ने पति ऋषि कपूर संग पोस्ट की पुरानी फोटो, कैप्शन पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हुआ था. उन्हें इस दुनिया से अलविदा हुए एक महिना हो चूका है. ऐसे में ऋषि कपूर की याद में नीतू सिंह ने भावुक होकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया हैं. जिसे पढ़कर आपकी आंखे नाम हो जाएगी.

नीतू सिंह और ऋषि कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 30 अप्रैल को निधन हुआ था. उन्हें इस दुनिया से अलविदा हुए एक महिना हो चूका है. ऐसे में ऋषि कपूर की याद में नीतू सिंह (Neetu Singh) ने भावुक होकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर आपकी आंखे नम हो जाएगी. नीतू सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में आप देख सकते है की नीतू सिंह के कंधे पर हाथ रखकर ऋषि ने कैमरा को पोज दिया है. इस फोटो में दोनों बेहद ही खुबसूरत दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ नीतू ने कैप्शन में जो लिखा है उसे पढ़कर आप जरुर इमोशनल हो जाओगे.

नीतू ने कैप्शन में लिखा,"मुझे शुभकामनाएं दीजिए खुशी के साथ बिना किसी दुख या आंसू के मुझे हंसी के साथ अलविदा कीजिए ताकि उसे मैं अपने दिल में समेट लूं. जब मैं जा चूका हूं." यह भी पढ़े: ऋषि कपूर के निधन को पूरे हुए 1 महीने, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने स्पेशल फोटो शेयर करके कही ये इमोशनल बात

आपको बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी बॉलीवुड फिल्मों में सबसे पसंदिता जोड़ी थी. उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया हैं. ऋषि और नीतू की जोड़ी ने अपने दमदार अभिनय से कई हिट फिल्मे दी हैं.

ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के सर. एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में हुआ था. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर के माध्यम से ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. यह खबर बाहर आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर उमड़ी.

Share Now

\