Rishi Kapoor Funeral: ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे जाएगा चंदनवाड़ी श्मशान, अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे मात्र 20 व्यक्ति
ऋषि कपूर का निधन (Photo Credits: File Photo)

Rishi Kapoor Funeral: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर ने आज 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. खबर आ रही है कि मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके स्थित चंदनवाड़ी श्मशान भूमि (Chandanwadi Crematorium) में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. देशभर में जारी लॉग डाउन के आदेश के चलते ऋषि कपूर की अंतिम संस्कार मैं भी कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा और ऐसे में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान भूमि पर जाने के लिए मात्र 20 लोगों को इजाजत दी जाएगी.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा और लॉकडाउन (Lockdown) नियमों को ध्यान में रखते हुए ऋषि कपूर पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे श्मशान भूमि ले जाया जाएगा. शमशान भूमि पर पुलिस बंदोबस्त भी कर दिया गया है और ऐसे में कानून की कड़ी देखरेख में उनका उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: दिल्ली में फंसी थी ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा साहनी, गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरन दी मुंबई जाने की इजाजत

गौरतलब है कि ऋषि कपूर के परिवार वालों ने उनके निधन पर स्टेटमेंट जारी करते हुए सभी चाहने वाले फैंस रिश्तेदार और दोस्तों से अपील की थी कि इस दुखद घड़ी में परिवार का साथ दें और साथ ही लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह से पालन करें.

ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन पर कपूर खानदान का ये स्टेटमेंट पढ़कर आंखे हो जाएंगी नम, फैंस की ये खास अपील

आपको बता दें कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और पिछले 2 साल से उनका इलाज चल रहा था. साल 2019 में वह न्यूयार्क से अपना कैंसर ट्रीटमेंट करवा कर भारत लौटे थे.