RIP Jagdeep: कॉमेडियन जगदीप ने अपने आखिरी वीडियो कह दिया था आओ हंसते-हंसते जाओ हंसते-हंसते, सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप
अभिनेता जगदीप का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो को उनके बेटे जावेद जाफरी ने साल 2018 में शेयर किया था.
फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल जगदीप (Jagdeep) के रूप में अपना एक और अनमोल हीरा खो दिया है. 81 साल के नामी अभिनेता जगदीप इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन के सही कारणों का तो अभी पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो उम्र से संबंधित बीमारी से परेशान थे. 8 जुलाई की शाम 8.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से सोशल मीडिया लोग उन्हें याद कर रहे हैं. नामी एक्टर के निधन की खबर पाकर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ आम लोग भी अपना दुख जाहिर का रहें हैं.
इस बीच अभिनेता जगदीप का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो को उनके बेटे जावेद जाफरी ने साल 2018 में शेयर किया था. इस वीडियो को जगदीप के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया गया था. जावेद ने लिखा था कि मेरे पिताजी सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने सभी प्यारे फैन्स के लिए एक मैसेज भेजा है जिन सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं.
30 सेकंड के इस वीडियो में जगदीप अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहते है आओ हंसते हंसते जाओ हंसते हंसते.
जगदीप उर्फ़ सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफ़री के निधन के बाद अजय देवगन, अनुभव सिन्हा, सुनील पाल सहित कई सितारें सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.